कर्मा ज्योति रोजगार महोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न।

 रोजगार मेले युवाओं के सपनों को साकार करने के सुनहरे अवसर  होते हैं-जगदम्बिका पाल, सांसद ।

बस्ती(उ0प्र0)-2 अगस्त 2025, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय बस्ती एवं कर्मा देवी ग्रुप संसारपुर, फुटहिया बस्ती के संयुक्त तत्वधान में आयोजित कर्मा ज्योति रोजगार महोत्सव आज उत्साह और उमंग के बीच सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। 

इसका उदघाटन मुख्य अतिथि माननीय जगदम्बिका पाल, सांसद, डुमरियागंज सिद्धार्थनगर विशिष्ट अतिथि माननीय महेश शुक्ल उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग ने किया, इस मेले में बस्ती, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, अयोध्या, के विभिन्न हिस्सों से आए लगभग 5000 से अधिक बेरोजगार युवा-युवतियों ने भाग लिया।

मेले में 70 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों, औद्योगिक इकाइयों और सेवा प्रदाता संस्थानों ने भाग लेकर युवाओं की योग्यता के अनुरूप रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए। इसमें आईटी, विनिर्माण, बैंकिंग, हेल्थकेयर, रिटेल, शिक्षा, सुरक्षा सेवा और अन्य क्षेत्रों से नियोक्ता उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि माननीय जगदम्बिका पाल ने कहा, “रोज़गार मेले केवल नौकरी देने का माध्यम नहीं, बल्कि यह युवाओं को उद्योग जगत से जोड़ने और उन्हें उनके कौशल के अनुरूप करियर मार्गदर्शन प्रदान करने का मंच है। इस आयोजन से हमारे युवाओं को अपने सपनों को साकार करने का सुनहरा अवसर मिला है।”

इस कार्यक्रम में संस्था के चेयरमैन ओ० एन० सिंह ने कहा कि यह रोज़गार मेला केवल नौकरी खोजने का स्थान नहीं, बल्कि यह युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्थल सिद्ध हुआ, जहाँ उन्होंने उद्योग जगत से सीधे संवाद किया और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त किया। इस आयोजन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सही मंच और सही अवसर मिलने पर हमारे युवा किसी भी क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छू सकते हैं।

संस्था कि प्रबंधक श्रीमती नीता सिंह ने कहा कि “सिर्फ नौकरी पाना ही नहीं, बल्कि अपने कौशल को निखारना, अनुभव अर्जित करना और जीवन में निरंतर प्रगति करना ही असली सफलता है”।

मेले के दौरान 2000 से अधिक युवाओं का ऑन-द-स्पॉट प्रारम्भिक चयन हुआ, वहीं कई अभ्यर्थियों को आगामी चरण की लिखित परीक्षा/साक्षात्कार के लिए बुलावा पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर कई कंपनियों ने प्रशिक्षण के साथ रोजगार, अप्रेंटिसशिप और इंटर्नशिप के अवसर भी उपलब्ध कराए। इसी क्रम में प्रथम फेज दोपहर 1 बजे तक चयनित/ शार्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को विशिष्ट अतिथि माननीय अजय सिंह विधायक हरैया, द्वारा ऑफर लेटर प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य कि बधाई दिया गया | 

दितीय फेज साम 4 बजे मंडलायुक्त बस्ती महोदय द्वारा विभिन्न कंपनियों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह अवसर केवल नौकरी प्राप्त करने का ही नहीं, बल्कि अपने कौशल और मेहनत के बल पर समाज व देश की प्रगति में योगदान देने का है।

मंडलायुक्त ने अपने संबोधन में युवाओं से आह्वान किया कि वे ईमानदारी, अनुशासन और निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। 


इस कार्यक्रम में उपनिदेशक सेवायोजन उत्तर प्रदेश लखनऊ श्रीमती करुणा सचान, जिला सेवायोजन अधिकारी बस्ती श्री अवधेन्दॖ प्रताप वर्मा, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी श्रीमती अंजली शर्मा अपनी टीम सहित उपस्थित रहे| जिला सेवा योजन अधिकारी श्री अवधेद्र प्रताप वर्मा जी ने अपने संबोधन में कहा कि यह रोजगार मेला पूरी तरह सें नि:शुल्क है और इसमें प्रतिभागीय अभ्यर्थी अपना साक्षात्कार देकर चयनित हो सकते हैं साथ ही उन्होंने अपने विभागीय योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया! उपनिदेशक सेवायोजन उत्तर प्रदेश लखनऊ श्रीमती करुणा सचान ने अपने संबोधन में इस आयोजित किए गए रोजगार मेला में संयुक्त रूप से कर्मा देवी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट और क्षेत्रीय सेवायोजना  कार्यालय बस्ती के संयुक्त तथावधान में आयोजन की तारीफ की और उन्होंने भी सेवायोजन विभाग के प्रदेश में प्रत्येक जनपद में चल रहे योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान किया. 


संस्था कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती अंशू सिंह, एवं मुख्य सूचना अधिकारी श्री यजुवेन्द्र विक्रम सिंह  ने इस सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागी कंपनियों, अधिकारियों,  और मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही भविष्य में और भी बड़े स्तर पर रोजगार मेलों के आयोजन की प्रतिबद्धता जताई।

 

Popular posts
ट्रांसजेंडरों का सत्यापन कराकर उनका मतदाता कार्ड बनवाया जाय-जिलाधिकारी,बस्ती ।
Image
बस्ती की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित कर पर्यटन के माध्यम से नई पहचान दिया जा सकता है-जिलाधिकारी,बस्ती।
Image
प्रमुख सचिव कृषि ने कृषि विज्ञान केंद्र, बस्ती में किया कृषक सम्मेलन का उद्धघाटन।
Image
दिव्यांगजनों के हितार्थ योजनाओं की दी गई जानकारी ।
Image
शासन द्वारा संचालित योजनाओं में अधिकारीगण लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाएं -अखिलेश सिंह,मण्डलायुक्त, बस्ती ।
Image