सैनिक बन्धु की बैठक आगामी 6 मई को ।

बस्ती(उ0प्र0)- 01 मई 2025,( सू.वि.,) जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सैनिक बन्धु की बैठक 06 मई मंगलवार पूर्वान्ह 11.15 बजे से कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया जायेंगा। 

उक्त जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी देविन्दर गुहानी ने बताया कि समस्त सैनिकों/दिवंगत सैनिक पत्नियों एवं आश्रितों से संबंधित भूमि विवाद, पुलिस सुरक्षा, बैंक से ऋण, पेंशन, शिक्षा, चिकित्सा, आर्थिक अनुदान संबंधी समस्या तथा सैनिको से प्राप्त अन्य प्रकार की शिकायतों का निराकरण किया जायेंगा।