हरैया तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न ।
भूमि सम्बन्धी मामलों का प्रथमिकता के साथ निस्तारण किया जाय - रवीश गुप्ता ,जिलाधिकारी -बस्ती । बस्ती(उ0प्र0)- 03 मई 2025,( सू.वि.,) जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में तहसील हर्रैया में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्द ने भी शिकायकर्ताओं की समस्याओं को सु…
Image
इंडियन योग एसोसिएशन उत्तरप्रदेश चैप्टर पूर्वी जोन के अध्यक्ष बने डॉ नवीन सिंह।
बस्ती(उ0प्र0)- 2 मई 2025, आयुर्वेद एक्यूप्रेशर,योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में करीब तीन दशक से अधिक समय से सेवा दे रहे प्रो. डॉ. नवीन सिंह को इंडियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश चैप्टर कार्य समिति के पूर्वी जोन का अध्यक्ष बनाया गया है।  आईवाईए यूपीएससीसी के चेयर पर्सन पीयूष कांत मिश्रा ने इस…
Image
पेंशनर्स शीघ्र अपना जीवित प्रमाणपत्र उपलब्ध कराएं।
बस्ती(उ0प्र0)-  02 मई 2025,( सू.वि.,) मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति ने बताया है कि विगत तीन माह से पेंशनरों द्वारा जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत न करने के अभाव में पेंशनरों का भुगतान करने में समस्या आ रही है।  उन्होने ऐसे पेंशनरों से अपील किया है कि वे शीघ्र ही अपना जीवित प्रमाण पत्र उनके कार्य…
राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी 10 मई को।
बस्ती(उ0प्र0)-  02 मई 2025,( सू.वि., )राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आगामी 10 मई 2025 को जनपद न्यायाधीश विनय कुमार द्विवेदी के निर्देशन में जनपद न्यायालय परिसर, कलेक्टेªट मुख्यालय एवं समस्त तहसील मुख्यालयों में किया जायेंगा।  उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने लिखे पत्र में स…
सैनिक बन्धु की बैठक आगामी 6 मई को ।
बस्ती(उ0प्र0)- 01 मई 2025,( सू.वि.,) जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सैनिक बन्धु की बैठक 06 मई मंगलवार पूर्वान्ह 11.15 बजे से कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया जायेंगा।  उक्त जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी देविन्दर गुहानी ने बताया कि समस्त सैनिकों/दिवंगत सैनिक पत्निय…
बाढ़ कार्य खण्ड प्रथम का जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण ।
बस्ती(उ0 प्र0)- 01 मई 2025,( सू.वि., )जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कार्यालय अधिशासी अभियन्ता, बाढ़ कार्य खण्ड प्रथम का आकस्मिक निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान उन्होने कला अनुभाग, अधिष्ठान अनुभाग, कैशियर कक्ष, राजस्व अनुभाग एवं कार्यालय के पंजिका का अवलोकन किया। कार्यालय में कुल 17 कर्मचारी कार्यरत है…
Image