पेंशनर्स शीघ्र अपना जीवित प्रमाणपत्र उपलब्ध कराएं।

बस्ती(उ0प्र0)-  02 मई 2025,( सू.वि.,) मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति ने बताया है कि विगत तीन माह से पेंशनरों द्वारा जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत न करने के अभाव में पेंशनरों का भुगतान करने में समस्या आ रही है। 

उन्होने ऐसे पेंशनरों से अपील किया है कि वे शीघ्र ही अपना जीवित प्रमाण पत्र उनके कार्यालय में उपलब्ध करा दें।