गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रिहैब प्लस डे केयर सेंटर द्वारा हवन-यज्ञ।

बस्ती (उ0प्र0)-11 जुलाई 2025 ,  दिव्यांग जनों के लिए कार्य कर रही संस्था रिहैब प्लस सोसाइटी द्वारा संचालित रिहैब प्लस डे केयर सेंटर सुरती हटटा पुरानी बस्ती में आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया ।


 जिसमें सभी दिव्यांग बच्चों के माता-पिता ने अपने बच्चों के साथ प्रतिभाग किया । सभी बच्चों ने हवन के माध्यम से अपने गुरु को नमन करते हुए आहुतियां डाली ।


 इस अवसर पर संस्था की संचालिका श्रीमती नीलम मिश्रा ने गुरु की महत्व बताते हुए कहा कि गुरु का स्थान माता-पिता से भी ऊपर माना गया है क्योंकि माता-पिता जन्म देते हैं, लेकिन गुरु जीवन संवारता है, गुरु के चरणों में श्रद्धा और समर्पण ही एक शिष्य को परम ज्ञान दिलाता है गुरु की कृपा से ही छिपी हुई प्रतिभाएं बाहर आती हैं ,और शिष्य आत्मनिर्भर बनता है । इस अवसर पर शशिकला गुप्ता, रागिनी पांडे,शताक्षी मिश्रा,फरहीन,ईशान ,गौरी मोहित,दीपक आदि विशेष बच्चे उपस्थित रहे । सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।