स्टाम्प कमी समाधान योजना मार्च 2025 तक लागू।

बस्ती(उ.प्र.)- 15 जनवरी 2025 ,(सू.वि.), स्टाम्प कमी के वादों में समाधान योजना आगामी 31 मार्च 2025 तक लागू है। 

उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि शासनादेश में दी गयी व्यवस्थानुसार स्टाम्प वादों के त्वरित निस्तारण हेतु जिस पक्षकार को समाधान योजना लागू होने के पूर्व तक योजित स्टाम्प वाद का निस्तारण करना चाहता है, तो संबंधित न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर टोकन अर्थदण्ड रू0 100 मय ब्याज के साथ जमा करके लाभ उठा सकता है।