जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन नर्सिंग कालेज का आकस्मिक निरीक्षण ।

बस्ती(उ0प्र0)– 15 सितंबर 2025 ,(सू.वि.,) जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जनपद बस्ती के महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में निर्माणाधीन नर्सिंग कालेज का आकस्मिक निरीक्षण किया। 

निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था यू०पी० स्टेट कांस्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट कॉरपोरशन लि०, बस्ती द्वारा कराया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि मुख्य भवन (जी+1) में कोटा पत्थर, टाइल्स लगाने व तृतीय तल पर चिनाई का कार्य एवं प्रथम तल पर आन्तरिक प्लास्टर का कार्य प्रगति पर है तथा बोरिंग सम्बरसिबल का कार्य पूर्ण है और निर्माण कार्य में गैलेन्ट सरिया लगायी जा रही है।

         उन्होंने पाया कि फर्श पर कोटा स्टोन बिछाया जा रहा है तथा कैली हॉस्पिटल से नर्सिंग हॉस्टल को जोड़ने वाली सड़क नहीं बनी है। कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण कार्य दिसम्बर, 2025 तक पूर्ण कराने का आश्वासन दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कोटा स्टोन की गुणवत्ता को पीडब्लूडी विभाग से परीक्षण करवायें एवं नर्सिंग हॉस्टल को कैली हॉस्पिटल से जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करवाया जाय। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।