अंक ज्योतिष से जीवन पथ की सटीक दिशा मिल सकती है – एस .एन. सिंह।

बस्ती(उ0प्र0)–20सितम्बर 2025,  जन्म तिथि से ही हर व्यक्ति अपना मूलांक, भाग्यांक और लोशो ग्रिड (9 ब्लॉक वाला बर्थ चार्ट) आसानी से तैयार कर सकता है। अंक ज्योतिष के अनुसार, बर्थ चार्ट में 1 से 9 तक कौन से अंक मौजूद हैं और कौन से अंक गायब हैं, वही जीवन में ताक़त और कमी का संकेत देते हैं।

न्यूमेरिक हीलर एस.एन. सिंह (अंक वाणी) के अनुसार, जन्म की वास्तविक तिथि, माह और वर्ष के आधार पर बनने वाला यह बर्थ चार्ट किसी भी व्यक्ति को उसके जीवन पथ, प्रोफेशनल क्षेत्र और आने वाली कठिनाइयों के बारे में स्पष्ट जानकारी देता है।

उदाहरण : जन्म तिथि –19.09.2025

मूलांक: 1 (सूर्य – राजा, नेतृत्व शक्ति)

भाग्यांक: 1 (सूर्य – आत्मविश्वास, प्रसिद्धि)


भरे हुए अंक (ग्रह): 111 (सूर्य) – नेतृत्व और राजसी स्वभाव

22 (चंद्रमा) – भावनात्मक गहराई

55 (बुध) – बुद्धिमानी और संवाद कौशल

99 (मंगल) – साहस और ऊर्जा

मिसिंग अंक (ग्रह): 3 (गुरु – बृहस्पति), 4 (राहु), 6 (शुक्र), 7 (केतु), 8 (शनि)


सिंह ने बताया कि इन भरे हुए अंकों से व्यक्ति को सूर्य, चंद्र, बुध और मंगल की प्रबल शक्ति मिलती है, जिससे सफलता, आत्मबल और निर्णय क्षमता प्रचुर मात्रा में रहती है। लेकिन जिन अंकों की कमी है, वहाँ जीवन में संघर्ष, रिश्तों में उतार-चढ़ाव और मेहनत का फल देर से मिलने जैसी स्थितियाँ आ सकती हैं।

न्यूमेरोलॉजिस्ट का मानना है कि नाम की अंग्रेजी स्पेलिंग के वैल्यू योग से इन मिसिंग ग्रहों की कमी को पूरा किया जा सकता है।

क्योंकि मूलांक इस केस में 1 है अतः नाम का अंक 8 (शनि) पर बिल्कुल नहीं होना चाहिए, क्योंकि शनि सूर्य का शत्रु ग्रह है।

नाम का अंक 6 (शुक्र) या 3 (बृहस्पति) सबसे अनुकूल रहेगा।

यदि नाम का योग 6 (शुक्र) पर लाया जाए तो धन, अवसर, रिश्तों और प्रसिद्धि की संभावना बढ़ जाती है। वहीं 3 (गुरु) पर ले जाने से शिक्षा, ज्ञान और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।


रिपोर्ट से मिलता है भविष्य का रोडमैप


एस.एन. सिंह के अनुसार, जन्म तिथि और नाम की स्पेलिंग पर आधारित 5–6 पृष्ठ की विस्तृत अंक ज्योतिषीय रिपोर्ट तैयार की जाती है, जो व्यक्ति को उसके जीवन पथ, प्रतियोगी परीक्षाओं, करियर, धन, विवाह और रिश्तों में आने वाली बाधाओं को समझने और उनका समाधान खोजने में मदद करती है तथा आने वाले वर्षो का रोड मैप भी दिया जाता है। छोटे-छोटे उपायों से जीवन को सहज और सफल बनाया जा सकता है।