अवैध काटों को बन्द करने का एन एच आई को निर्देश।

बस्ती(उ0प्र0)-  06 मई 2025,( सू.वि., )कलेक्टेªट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की समीक्षा करते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती ने एनएचआई को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर अवैध कटो को बन्द कराया जाना सुनिश्चित करें। 

उन्होने यह भी निर्देश दिया कि सर्विस लेन की जर्जर सड़को को ठीक कराया जाय तथा  हाई-वे पर लगने वाले वेतरतीब वाहनों की वजह से जाम से निजात पाने की कारगर कार्यवाही की जाय। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बिजली के पोलों पर रेडियम लगाया जाय, जिससे दुर्घटनाओं को कम किया जा सकें। नगरीय क्षेत्र में सड़को पर लगी लाईटें नियमित रूप से जलें, इसकी नियमित निगरानी करें, जिससे दुर्घटनाओं को कम से कम किया जा सकें। 

      बैठक में पीडी राजेश कुमार, ईओ नगरपालिका अंगद कुमार, अधिशासी अभियन्ता विद्युत मनोज कुमार, पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4 राकेश कुमार गौतम, एआरटीओ पंकज सिंह सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।