सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 43 मामलों में से 11 का मौके पर ही निस्तारण।

बस्ती(उ0प्र0)–  20 सितम्बर 2025,( सू.वि.,) जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील बस्ती सदर में सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों को एक-एक कर सुनते हुए मौके पर उपस्थित सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को जनशिकायतों को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण के लिए निर्देशित किया। उन्होने कहा कि शिक़ायतकर्ताओं से अधिकारी सहजता से बात करें, उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुने और स्थलीय मौका देखकर गुणवत्तापूर्ण व ससमय समस्याओं का निस्तारण करें।

  जिलाधिकारी ने कहा कि समस्याओं के निस्तारण करते समय अधिकारी शिकायतकर्ताओं से उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करके इस बात को भी सुनिश्चित कर ले कि शिकायतकर्ता को संतुष्टि मिली है या नहीं। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने भी सुनवाई करते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि थानों से संबंधित मामलों को तत्परता से निस्तारण करायें।

       सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 43 मामलें प्राप्त हुए, जिसमें से 11 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसमें राजस्व विभाग 16, पुलिस विभाग 13, विकास विभाग 05, विद्युत विभाग 03, चकबन्दी विभाग 02 तथा अन्य के 04 मामलें आये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभागार में उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता ही सेवा 2025 के संबंध में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलायी।

       सम्पूर्ण समाधान दिवस का संचालन उप जिलाधिकारी सदर शत्रुध्न पाठक ने किया। इसमें जिला पूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ला, एसीएमओ डा. ए.के. चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, डीएचओ अरूण कुमार तिवारी, कार्यकारी अधिकारी मत्स्य संदीप वर्मा, पीओ डूडा सुनीता सिंह, डीपीआरओ धनश्याम सागर, दिव्यागजन सशक्तिकरण अधिकारी रेखा गुप्ता, पंचायती राज के जिला समन्वयक राजाशेर सिंह, पूर्ति निरीक्षक अनुराग श्रीवास्तव, एआरओ भानुभाष्कर कौल, एक्सियन सरयू नहर खण्ड-4 दिनेश मोहन, उद्योग विभाग के चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव, तहसीलदार विनय प्रभाकर सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

                            ----------