प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एंव कृतित्व पर आधारित भव्य चित्र प्रदर्शनी।

बस्ती(उ0प्र0)-  18 सितम्बर 2025 ,(सू.वि.,) बस्ती सदर तहसील परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित 15 दिवसीय भव्य चित्र प्रदर्शनी सूचना विभाग द्वारा स्थापित करायी गयी है।

 बृहस्पतिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने चित्र प्रदर्शनी का फीता काट कर शुभारम्भ किया। जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र को प्रदर्शनी का अवलोकन कराते हुए अपर जिला सूचना अधिकारी हितेन्द्र कुमार ने बताया कि निदेशालय द्वारा भेजी गयी प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के जीवन बाल्यकाल से लेकर अब तक के विभिन्न आयामों, जनसेवा की यात्रा, राष्ट्रनिर्माण के संकल्प, सांस्कृतिक विरासत एवं सांस्कृति के पुनरूद्धार के साथ ही उनके नेतृत्व में देश व प्रदेश में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया गया है।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रदर्शनी का अवलोकन के उपरान्त कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी का जीवन संर्घष, राष्ट्रसेवा और अनुशासन सभी के लिए अनुकरणीय है। प्रधानमंत्री जी का जीवन यात्रा किसी सपने से कम नही है, युवा शक्ति उससे प्रेरित होकर राष्ट्रसेवा में अपनी सक्रिय सहयोग दे सकती है। उन्होने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वह अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय निकालकर सदर तहसील परिसर में स्थित 02 अक्टूॅबर तक स्थापित चित्र प्रदर्शनी का निःशुल्क अवलोकन अवश्य करें और अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री के अनछुए पहलुओं को जाने।  

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष भानुप्रकाश मिश्र, अमृत वर्मा, मनीष चौबें, आदित्य शर्मा, देवानन्द पाण्डेय, सच्चिदानन्द सहित संबंधित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।