गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है - उप जिला निर्वाचन अधिकारी।

बस्ती(उ0प्र0)-  08 दिसम्बर 2025,( सू.वि.,) भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामवलियों के विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण-बूथ लेबल अधिकारी द्वारा गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन में ASDD की पुनः सत्यापन कराये जाने में सहयोग दिये जाने के संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में जनपद के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुयी। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है। बूथ लेबल अधिकारी द्वारा बीएलओ एप से त्रुटिवश यदि किसी मतदाता को नो मैपिंग में डाल दिया गया है, उसे पहले व दूसरे कैटेगरी में डालने हेतु रिवेरिफेकेशन करते हुए सही मैपिंग का कार्य किया जा रहा है। बूथ लेबल अधिकारी द्वारा ऐसे मतदाता जिनको ASDD डाला गया है, उसकी पुनः सत्यापन करने हेतु बीएलओ के सहयोगार्थ अधिकारियो व कर्मचारियों की तैनाती की गयी है तथा उक्त सत्यापन में समस्त राजनैतिक दलों से सहयोग करने हेतु अनुरोध किया गया है। 

आयोग के निर्देश के क्रम मे बीएलओ के साथ बीएलए की बैठक में ASDD सूची प्राप्त बूथ लेबल एजेन्ट को प्राप्त कराये जाने के क्रम में बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों से अपेक्षा की गयी कि अपने स्तर से बूथ लेबल एजेन्ट को बूथ पर उपस्थित होकर सूची प्राप्त करने हेतु निर्देशित कर दें। 

       उन्होने बताया कि गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन की कार्यवाही आयोग के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 11 दिसम्बर 2025 है, जिसमें ऐसे मतदाता जिन्होने अपना विवरण भरकर बीएलओ को प्राप्त नही कराया है तथा उन्हें बीएलओ द्वारा UTF में डाल दिया गया है, ईसीआई नेट से रोलबैक करते हुए उसे संशोधित किया जाना है, जिसके क्रम में सभी राजनैतिक दलों के माध्यम से बूथ लेबल एजेन्ट से सहयोग की अपेक्षा है कि वे पुनः अपने-अपने बूथों की जॉच कर ले कि किसी मतदाता को त्रुटिवश अन्य कैटेगरी में डाल तो नही दिया गया है। 

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से इस कार्य में सहयोग करने की अपेक्षा की है। बैठक में भारतीय जनता पार्टी अमित कुमार वर्मा, समाजवादी पार्टी जावेद पिण्डारी, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के.के. तिवारी, आम आदमी पार्टी शेषपाल चौधरी, अपना दल एस अभिषेक चौधरी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।