निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथियां संशोधित

बस्ती(उ0प्र0)- 12 दिसम्बर 2025 ,(सू.वि.,) भारत निर्वाचन आयोग ने सम्प्रति चल रहे अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से सम्बन्धित कार्यक्रम की तिथियों को संशोधित कर दिया है। उक्त जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया कि गणना अवधि दिनांक 26 दिसम्बर 2025 (शुक्रवार) तक तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 31 दिसम्बर 2025 (बुधवार) तक निर्धारित है।

उन्होने बताया कि दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक 31 दिसम्बर 2025 (बुधवार) से 30 जनवरी 2026 (शुक्रवार), नोटिस चरण (जारी करना, सुनवाई और सत्यापन), गणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावे और आपतियों का निस्तारण दिनांक 31 दिसम्बर 2025 (बुधवार) से 21 फरवरी 2026 (शनिवार) तथा निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 28 फरवरी 2026 (शनिवार) निर्धारित है।