निर्वाचक नामावलियों के विशेष रोल प्रेक्षक की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न।

बस्ती(उ0प्र0)– 13 दिसम्बर 2025, (सू0वि0), अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की  नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यों के पर्यवेक्षण के लिए मण्डल हेतु ज्वाइंट सेकेट्री, मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एण्ड स्पोर्टस श्री कुणाल विशेष रोल प्रेक्षक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने विधानसभावार एसआईआर के सम्बन्ध में अब तक की प्रगति की गहन समीक्षा किया।

     उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों सहित आम मतदाता के आपसी सहयोग से ही एसआईआर का कार्य पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जा सकता है। समीक्षा में उन्होंने पाया कि टोटल मैपेड इलेर्क्टस 1428095 के सापेक्ष नो मैपिंग डाटा 155687 अवशेष है जिस पर कार्यवाही चल रही है। 

   उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया कि एसडी वोटर्स के पुनरीक्षण का कुल प्रतिशत 307 हर्रैया में 15.43 प्रतिशत, 308 कप्तानगंज में 14.48, 309 रूधौली में 15.82, 310 बस्ती सदर में 22.41 तथा 311 महादेवा में 15.04 प्रतिशत है। जबकि समस्त विधानसभाओं का कुल प्रतिशत 16.61 है।

    रोल प्रेक्षक ने पुनरीक्षण के सम्बन्ध में अद्यतन प्रगति की स्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त किया। उन्होंने राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों से भी एसआईआर में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। राजनैतिक प्रतिनिधियों ने बताया कि जनपद में कोई क्रिटिकल समस्या नहीं है। जिला प्रशासन पूरी सतर्कता एवं निष्ठा से अपने कार्यों का निवर्हन कर रहा है। अवशेष कार्यों को भी यथाशीघ्र पूरा कर लिया जायेगा।

मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने कहा कि समस्त आर0ओ0 और ई0आर0ओ0 डाटा वेरीफिकेशन का कार्य सतर्कता पूर्वक करें। किसी भी दशा में एसआईआर मैपिंग की वैधता प्रभावित नहीं होनी चाहिए। 

     जिलाधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्सना ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार मेहनत व लगन से एसआईआर के प्रति गंभीरतापूर्वक सक्रिय रहकर कार्य कराया जा रहा है। राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों व बी0एल0ए0 भी एसआईआर के कार्यों में अपेक्षित सहयोग प्रदान कर रहे हैं इसके लिए उन्होंने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

     बैठक में राजनैतिक दल भाजपा के दिलीप पाण्डेय, सपा के जावेद पिण्डारी, कांग्रेस के बाबूराम सिंह, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के के0के0 तिवारी, आप के रामसुभाष वर्मा, सीपीआई के वैदिक द्विवेदी, बीएसपी के जयहिंद गौतम, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, समस्त उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी/आर0ओ0, ई0आर0ओ0 तथा जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।