निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यो के पर्यवेक्षण हेतु विशेष रोल प्रेक्षक नियुक्त।

बस्ती(उ0प्र0)- 11 दिसम्बर 2025 ,(सू.वि., )उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में निर्देश दिया है कि अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)-विशेष रोल प्रेक्षक की जानकारी देते हुए बताया है कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्यो के पर्यवेक्षण हेतु बस्ती मण्डल के लिए श्री कुणान आईएएस ज्वाइंट सिक्रेट्री मिनिस्ट्री आफ यूथ अफेयर्स एण्ड स्पोर्टस शास्त्री भवन नई दिल्ली को विशेष रोलप्रेक्षक को नियुक्त किया गया है। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में सूचनाए उपलब्ध कराने एवं आवश्यक व्यवस्थाए कराये जाने की आवश्यकता होगी। उन्होने बताया कि अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से संबंधित समस्त अपेक्षित सूचनाए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार तैयार कराकर एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाए कराना सुनिश्चित करें।