गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी।

बस्ती(उ0प्र0)- 18 सितम्बर 2025 ,(सू.वि., )उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 01 नवम्बर, 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद के गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामवलियों का पुनरीक्षण कराये जाने के निर्देश दिये गये है। पुनरीक्षण का कार्यक्रम दिनांक 30.09.2025 से प्रारम्भ होगी। 

उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 30 सितम्बर 2025 (मगलवार) को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के नियम 31 (3) के अन्तर्गत सार्वजनिक नोटिस जारी किया जाना है। दिनांक 15 अक्टूबर 2025 (बुधवार) निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के नियम 31 (4) के अन्तर्गत समाचार पत्रों में नोटिस का प्रथम पुनर्प्रकाशन एवं दिनांक 25 अक्टूबर 2025 (शनिवार) निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के नियम 31 (4) के अन्तर्गत समाचार में नोटिस का द्वितीय पुनर्प्रकाशन किया जाएगा। दिनांक 06 नवम्बर 2025 (गुरुवार) फार्म 18 या 19 में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि, जैसी स्थिति हो। दिनांक 20 नवम्बर 2025 (गुरुवार) को वह तिथि जिस तक पांडुलिपियों की तैयारी और आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का मुद्रण किया जाना है। दिनांक 25 नवम्बर 2025 (मंगलवार) को निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन किया जाएगा। दिनांक 25 नवम्बर 2025 (मंगलवार) से 10 दिसम्बर 2025 (बुधवार) तक दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के नियम 12 के अन्तर्गत) एवं दिनांक 25 दिसम्बर 2025 (गुरुवार) को वह तिथि जिस तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा और अनुपूरक सूची तैयार और मुद्रित की जायेगी। दिनांक 30 दिसम्बर 2025 (मंगलवार) को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन कराया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय बस्ती में सम्पर्क किया जा सकता है।